राज्यकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_2452.html
जौनपुर। राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद की जनपद शाखा ने 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शुक्रवार से कार्य बहिष्कार कर दिया जो शनिवार तक जारी रहेगा। कार्य को ठप कर सभी कर्मचारी कलेक्टेªट परिसर में धरने पर बैठ गये जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कर्मचारियों का आह्वान किया कि ये गूंगी-बहरी सरकार हमारी मांगों को ऐसे मांनने वाली नहीं है। हम सबको मिलकर सरकार को उखाड़ फेकना होगा। 14 सूत्रीय मांगों के बारे में बताया कि पीएफ आरडीए बिल वापस लेने, आयकर सीमा बढ़ाने, 7वें वेतन आयोग के गठन करने, 50 प्रतिशत डीए मूल वेतन में जोड़ने, वेतन विसंगति दूर करने, अवकाश, नकदीकरण सुविधा बहाल करने, दैनिक वेतनभोगी संविदा मानदेय पर कर्मचारियों को नियमित करने, पुरानी पंेशन नीति बहाल करने को पूरी किये जाने के बारे में जोरदार मांग किया। इसी क्रम में जिला मंत्री सीबी सिंह ने कर्मचारियों से अपील किया कि 7 सितम्बर को प्रातः साढ़े 10 बजे तक कलेक्टेªट में अवश्य पहुंचे। इस अवसर पर आशा देवी, मुराली सिंह, स्नेहलता, गायत्री, मुरता देवी, बदामा, रीता, नूरी, मुराही, श्यामा, विमला, राधिका, कौशिल्या, सुमित्रा, शैल, कान्ती, रमावती, सुशीला, बेइला, उर्मिला, कन्तबाला, मंजू रानी, चन्द्रावती, मीरा सिंह, निर्मला, किरनबाला, जीएन दूबे, बीबी सिंह, राजबली यादव, राजेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, विनोद सिंह, ओपी सिंह, रामलखन पाल, लालमनि सिंह, केडी यादव, कृपाशंकर उपाध्याय, राम अवध लाल, जेडी सिंह, धीर सिंह, बदरे आलम, हुबलाल शुक्ला, दिलीप श्रीवास्तव, डीके मिश्रा आदि उपस्थित रहे। धरनासभा का संचालन जिला मंत्री सीबी सिंह ने किया।