![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiOmMsW3UWCMgml4iVQZNxClEa5kg640YUwe38T9NG30dw4Y7BmiFizyGtykHLuhyphenhyphenzudFRwNm_tzG6s-sNuYT-AuSZSpbbWmm5F7xJ_A_QS617l9XwsFv4f5MThyliBGnG_hmFdmz99Oxa_/s200/PPPPPPP.jpg)
जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ शीतला चैकियां धाम सहित नगर को 24 घण्टे बिजली आपूर्ति, चैकियां धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने, प्रदेश सरकार द्वारा 33 विभागों के 80 कार्यक्रमों में 20 प्रतिशत प्राथमिकता के आधार पर मुस्लिम तुष्टीकरण पर रोक लगाने हेतु व्यापारी उत्पीड़न की समस्या, पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को रामजानकी मंदिर अहियापुर से वाहन जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्टेªट वीरेन्द्र गुप्त को ज्ञापन सौंपा गया। वाहन जुलूस में भाजपाजन पार्टी का झण्डा, बैनर, सरकार विरोधी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुये चल रहे थे जिनके साथ पुलिस बल भी मौजूद रही। प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री शशि मौर्या, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह, पंकज जायसवाल, अरविन्द सिंह, अमित श्रीवास्तव, डा. जान्हवी श्रीवास्तव ,सुरेन्द्र सिंह, इन्द्रजीत तिवारी, मिथिलेश सिंह, गौतम गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, महेन्द्र सोनकर, रीता जायसवाल, संगीता नारंग, रिंकी सोनी, संतोष आर्य, अरूण जायसवाल, शहंशाह हुसैन रिजवी , आशीष जायसवाल, उपस्थित रहे। इस दौ