महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी आयोजित

   जौनपुर। महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर के टीडी महिला महाविद्यालय के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसकी मुख्य अतिथि अलका भटनागर क्षेत्राधिकारी नगर रहीं जबकि मुख्य वक्ता के रूप में परिषद के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री मनोजकांत रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 23 से 28 सितम्बर तक महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा के तहत छात्राओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक और उनके खिलाफ हो रहे समाज में अन्याय के प्रति सजग तथा मजबूत करने का अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी छात्राएं अपने आप में स्वयं ही सशक्त हैं, क्योंकि वे सभी पढ़ रही हैं। केवल जरूरत है तो छात्राओं को जागरूक होने का। मुख्य वक्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं व छात्राओं को सदैव ही देवी स्वरूप माना गया है। इस दौरान छात्राओं ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. डीआर सिंह, डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अंजय दूबे, डा. सरोज सिंह, वंदना सरकार, विभाग संयोजक विनीत शुक्ल, जिला संयोजक रमेश यादव, प्रशांत उपाध्याय, नितेश सिंह, अजय निषाद, आरोही उपाध्याय, तान्या श्रीवास्तव, स्मिता सिंह, अंजली साहू आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item