रोटरी क्लब जौनपुर का रक्तदान शिविर सम्पन्न

जौनपुर 21 सितम्बर 2013:- रोटरी क्लब जौनपुर मण्डल 3120 ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में एक वृहद रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष रो0 राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ,मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 सुन्दरलाल रहे। रक्तदान शिविर में डा0 कमर अब्बास एवं जिला चिकित्सालय के पैथोलाजिस्ट डा0 दास ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से ब्लडप्रेसर,सुगर, मोटापा ,हृदयरोग जैसी घातक बीमारियों से आदमी बचा रहता है। कुलपति प्रो0 सुन्दरलाल ने कहा कि रक्तदान करने वाले को किसी प्रकार की क्षति नही होती जबकि रक्तदान पाने वाले को जीवनदान मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मैंने अपना शरीर मरणोपरान्त आगरा मेडिकल कालेज को दान कर दिया है। प्रो0 रामजी लाल एवं निदेशक फार्मेसी विभाग अम्ब्रीश कुमार श्रीवास्तव ने भी बहुमूल्य विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के संयोजक रो0अविनाश एव रो0 एस.के.सिन्हा थे। कार्यक्रम का संचालन एच0सी0पुरोहित ने किया एवं विशेष सहयोग रो0 विनय वर्मा का रहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष रो0 राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


        इस अवसर पर तीन दर्जन एन.एस.एस. रोवर्स रेन्जर्स एवं प्रोफेसर अम्ब्रीश कुमार श्रीवास्तव, विनय शंकर, अशोक कुमार, राजेश कुमार, शिखा तिवारी, सोनी मिश्रा, किरन, सुरेन्द्र सिंह, राहुल मिश्रा, रोहित प्रताप, सद्दाम हुसैन, राजीव कुमार, अंकित गुप्ता, आकाश दीप, मेराज, मधुसूदन, कृष्ण कुमार, अमित, प्रभात, आकाश, सूर्यकान्त सहित अन्य सदस्योंने रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर के सदस्यों में रो0 संजय श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, अविनाश, डा0 कमर अब्बास, विद्युतमल, डा0 एस.के.सिन्हा, आशुतोष सिंह, विनय वर्मा, राजीव कुमार जैन सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रोटरी क्लब जौनपुर के सचिव अखिलेश श्रीवास्तव चुम्मन ने दिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item