|
क्रांति स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते कैडर |
जौनपुर। हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कैडरों द्वारा मंगलवार को स्थानीय कलेक्टेªट परिसर में स्थित क्रांति स्तम्भ पर मैडम झिकाकामा जी का जन्म एवं अमर शहीद प्रीतिलता व कल्पना की शहादत पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धंाजलि दी गयी। इस मौके पर ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि स्वतंत्रता की बलिबेदी पर छात्र एवं युवतियां बढ़-चढ़कर भाग ली हैं। 15 वर्ष की अवस्था में वर्ष 1932 में प्रीतिकला को बरतानिया हुकूमत ने फांसी दे दी थी तथा कल्पदत्त 16 साल की उम्र में काला पानी भेज दिया गया था। आजाद भारत के रहनुमा व सरकार व समाज के लोग उन्हें भूला दिये हैं। इस अवसर पर अजय सिंह, मैनेजर पाण्डेय, अनुरूद्ध सिंह, हरवंश कौर, अंकिता, शालिनी, वंदना आदि मौजूद रहे। संचालन डा. धरम सिंह ने किया।