दुर्गा पूजा पण्डालों को दिया जा रहा अंतिम रूप
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_1359.html
जौनपुर। आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके परिप्रेक्ष्य में जहां एक ओर दुर्गा प्रतिमाओं को कलाकारों द्वारा सजाया-संवारा जा रहा है, वहीं जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में जगह-जगह पण्डालों को बनाया जा रहा है। देखा गया कि नगर के अधिकांश जगहों पर कहीं लोकल तो कहीं दूर से मंगाये गये कारीगरों द्वारा पण्डाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बांस-बल्ली सहित रस्सी के सहारे बनाये जाने वाले पण्डाल को बनाने का कार्य वैसे तो रात में किया जा रहा है, क्योंकि दिन में चहलकदमी के चलते काम करने में दिक्कत होती है। संस्था द्वारा बनवाये जाने वाले पण्डाल को भव्यता देने की सोचा जा रहा है, क्योंकि यह अलग छवि बनाये हुये हैं जहां नगर के अलावा ग्रामीणांचलों से लोग पण्डाल सहित अन्य सजावट को देखते हैं।