मोदी के सामने चुनाव लड़ेगा मुख़्तार : अफजाल अंसारी


रिपोट-अनिल कुमार
मुख्तार और मोदी की राषि एक
 नरेन्द्र मोदी जो इन दिनो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखे जा रहे है। उन्होने उ0प्र0 में पार्टी को मजबुत करने के लिए अमित शाह को प्रदेश का प्रभारी भी बनाया लेकिन पिछले दिनो आई0पी0एस0 बंजारा की एक चिठ्ठी ने सियासत में कई तरह के तुफान लाकर खडा कर दिया है। उसी बंजारा की चिठ्ठी की जांच किसी रिटायर जज से कराने की मांग पूर्व सांसद और कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी किया है। साथ ही पिछले दिनो यह कयास लगाया जा रहा था की मोदी प्रदेश में वाराणसी फैजाबाद जिले से लोकसभा चुनाव लडे उस पर पूर्व सांसद ने कहां की वाराणसी से उनकें छोटे भाई मुख्तार अंसारी जो मौजुदा वक्त में आगरा जेल में भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय के हत्या के आरोप में बन्द है। उन्होने पिछले लोकसभा चुनाव में जेल में रहते हुए भाजपा के मुरली मनोहर जोशी को कडी टक्कर दिया था और अब मोदी की बारी है तो हम उनका खैरमकदम करते है क्योकी मोदी और मुख्तार की राशि एक ही है।


एक ओर जहां अंसारी मोदी पर बरसे तो दुसरी ओर प्रदेश में इन दिनो बाढ का कहर लोगो पर बरसा है उन्होने अपनी आंखे से उन बाढ पीडीतो की समस्याओ को देखा है। उन्होने बताया की बह बाढ नही बल्कि जलजला था जो पिछले 1 माह से लोगो को अपने गिरफ्त में लिए हुए था। लेकिन प्रशासन की ओर से राहत के नाम पर सिर्फ दिखावा हुआ है। सत्ता पार्टी के लोग सरकारी राहत सामग्री को अपने कब्जे में लेकर बंदुको के दम पर बांटने का काम किया है जिसके चलते अबतक पात्र लोगो तक राशन नही पहुच पाया है। इतना ही नही स्वास्थ सेवा तो पुरी तरह से नाकाम रहा इनकी 108 एम्बुलेंस बाढ में जाने का नाम नही लिया बाढ में फंसी गर्भवती महिला तडपती रही लेकिन सरकारी डाक्टरो का कही अता पता नही चला हालत ऐसे हो गये की महिला को ट्रैक्टर के ऊपर ही बच्चे को जन्म देना पडा।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item