कमल सोनी हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_1006.html
जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस ने बहुचर्चित सर्राफा व्यवसायी हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करते हुये दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से की गयी है। इस संदर्भ में शुक्रवार को पत्र-प्रतिनिधियांे से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने बताया कि 6 मार्च को जलालपुर क्षेत्र में लूट की नियत से कमल सोनी की हत्या कर दी गयी थी। इस संदर्भ में धारा 302, 398, 201, 120बी, 34 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले मंे लगी पुलिस टीम ने बीते 5 सितम्बर को हत्याकाण्ड के आरोपी उमेश उर्फ मोनू सेठ पुत्र मनोहर लाल निवासी हमाम दरवाजा थाना शहर कोतवाली को बाबा ढाबा थाना जलालपुर एवं 6 सितम्बर को एक अन्य आरोपी वेद प्रकाश उर्फ पप्पू सेठ पुत्र राधेश्याम निवासी उर्दू बाजार थाना शहर कोतवाली को सिरकोनी बाजार से गिरफ्तार कर लिया। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने उक्त हत्याकाण्ड को स्वीकारते हुये बताया कि इनका मुख्य कार्य व्यापारियों से असलहे के बल पर सामान लूटना है। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों में सतीश मौर्य निवासी पसेवां थाना केराकत, भरत विश्वकर्मा निवासी समोपुर पुरानी बाजार थाना कोतवाली, अर्जुन मौर्य निवासी पिण्डरा थाना जफराबाद, अर्जुन यादव निवासी अहिरौली थाना लाइन बाजार, पंकज यादव निवासी सेवई नाला थाना जफराबाद एवं अशोक यादव निवासी गजना थाना गौराबादशाहपुर हैं। इस उपलब्धि वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह, रमेश पाण्डेय, क्षितिज त्रिपाठी, अवधेश सिंह सहित आधा दर्जन आरक्षी शामिल हैं।