बदलापुर में आयोजित तहसील दिवस 7 मामले निबटे
https://www.shirazehind.com/2013/09/7.html
जौनपुर। जनपद के बदलापुर तहसील में मंगलवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां कुल 77 व्यक्तियों ने अपना दुःख दर्द सुनाया। इस दौरान मौके पर 7 प्रार्थना पत्र निस्तारित कर शेष को सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में तहसील दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने मातहतों को समय सीमा के भीतर हर हालत में निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. टीएन मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आईए खान, जिला वन अधिकारी एके सिंह, उपनिदेशक कृषि एसएन दूबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, अधिशासी अभियंता (विद्युत) आरडी पौल, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, क्षेत्राधिकारी सर्वजीत शाही, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। तहसील दिवस के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में तमाम विभागीय अधिकारी डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम मिसरौली का निरीक्षण करने निकल गये।