6 सूत्रीय मांगों को लेकर चैकीदारों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2013/09/6.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण चैकीदार संघ के आह्वान पर जनपद के चैकीदारों ने मंगलवार को अपना 6 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर चैकीदारों ने कहा कि थाने पर तैनात चैकीदारों को सिर्फ 15 सौ रूपया मासिक वेतन मिलता है। इस महंगाई के युग में गुजारा करना असंभव है। सभी विभागों में काफी वेतन वृद्धि की गयी लेकिन चैकीदारों के वेतन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी। इससे उनका परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच रहा है। वक्ताओं ने कहा कि वे अंग्रेजों के जमाने से हैं लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। पुलिस विभाग के सिपाही, पैरोकार आदि के वेतन में काफी वृद्धि की गयी लेकिन चैकीदारों का वेतन वहीं का वहीं है। अन्त में मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन चैकीदारों ने जिला प्रशासन को सौंपा। इस अवसर पर गंगा राम सरोज, राम मनोहर, संजय सरोज, मनोज कुमार, रामचन्दर, मेंही लाल, नन्हे लाल, मेंही लाल, राजेश कुमार, सादिक अली, राजेन्दर, सुरेन्द्र, महेन्द्र, कुन्दन सरोज, जोखू राम सरोज, बांके लाल, शिव कुमार सहित अन्य चैकीदार उपस्थित रहे।