ICCHA SHAKTI KA PUL


August 23, 2012
 इच्छा शक्ति का पुल
जिस काम को सांसद विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था उस काम कर दिखाया है एक समाजसेवी ने. इसने अपने गाँव के बाहरी सीमा पर अपने पैसे से दो पुलों का निर्माण कराकर जौनपुर और आजमगढ़ जिले के पच्चास से अधिक गाँव के लोगो की समस्याओ का निराकरण किया है. इस पुल ने जहाँ लोगो के आने जाने का रास्ता आसान किया है वही जौनपुर और आजमगढ़ जिले के रिस्तो को भी मजबूत करने का काम किया है।  मो० जावेद नमक इस युवक का समाज के प्रति सच्ची सेवा देखकर लोग जनप्रतिनिधियों को कोस रहे है और जावेद को आदर्श मान रहे है.
जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील का यह भरेठी गाँव है इससे मात्र पांच किलोमीटर की दुरी पर आजमगढ़ जिले का भादव गाँव है. इन दोनों गाँवो के बीच एक छोटी सी नदी बेशव बहती है। यह दरिया गुजर ताल से निकल कर गंगा नदी की धरा में पूरी तरह समाहित हो जाती है। आम दिन हो या भीषण बारिश का मौसम सभी हर मौसम में इन दोनों जिलो के दर्जनों गाँवो के लोगो को अपनी जान हथेली पर लेकर पानी अन्दर से ही आना जाना पड़ता था. बारिश के दिनों में तो पांच किलोमीटर की दुरी के बजाय २५ से ३० किलोमीटर की दुरी तय करनी पड़ती थी इस विकराल समस्या के लिए यहाँ के लोगो ने सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के दरबार में गुहार लगाई लेकिन आश्वासन के आलावा कुछ भी नही मिला

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item