आतंकी हाफिज सईद के निशाने पर दिल्ली, हाई अलर्ट जारी

नई दिल्ली। लश्कर ए तैयबा के संस्थापक और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की निगाहें दिल्ली में आतंकी हमला करवाने पर टिकी हैं। सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग ने इस आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस को इस संबंध में पत्र लिखकर आगाह किया है। खुफिया विभाग से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। त्यौहारों का सीजन शुरू होने और पंद्रह अगस्त के मद्देनजर दिल्ली में चौकसी बढ़ा दी गई है।
आतंकी सरगना हाफिज सईद ने शुक्रवार को ईद के मौके पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हजारों नमाजियों के बीच नमाज अता की। एक अखबार के मुताबिक नमाजियों का नेतृत्व भी खुद हाफिज सईद ने ही किया। इसको लेकन लाहौर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे। पाकिस्तान में आजादी की सांस ले रहे जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है। इस पर सईद ने अमेरिका के खिलाफ चुटकी लेते हुए कहा था कि उसकी किस्मत अमेरिका की नहीं बल्कि खुदा के हाथ में है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item