थाने में चोरी, दरोगा की रिवाल्वर, वर्दी और अटैची उठा ले गये चोर
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_7.html
जौनपुर में दुसाहसिक चोरो ने खुटहन थाने में घुसकर दरोगा जी के कमरे से उनकी सरकारी रिवाल्वर, वर्दी और अटैची उठा ले गये। थाने के अन्दर हुई चोरी की वारदात से पूरे जिले में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना मिलते है एसपी हैप्पी गुप्तन थाने पहुंचकर जाँच पड़ताल किया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।