जौनपुर में हाथी हुई पागल क्षेत्र में दहसत
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_6448.html
जौनपुर जिले के शिकारपुर पुलिस चौकी के पास बोलबम कावरियो के जुलूस में
शामिल होने के लिए जा रही हाथी अचानक बेकाबू हो गई। हाथी के पागल होने की
खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई , उधर हाथी मालिक ने दो पिलवानो
के सहयोग से किसी तरह गजराज को काबू करने में सफलता पा लिया है। यह तो
संयोग अच्छा था कि हाथी रास्ते में ही बेकाबू हो गई , कही कावरियो के जुलूस
में आपा खोया होता तो कितने लोगो को अपने पैरो तले रौदती इसके अंदाजा लगा
पाना मुश्किल है।