https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_6104.html
पुलिस के जवानो को 20 से
25 प्रतिशत कम मूल्य पर सामान मिलेगा
वाराणसी रेंज के डी आई जी ए सतीश गणेश ने वैदिक रिती रिवाज से आज जौनपुर पुलिस लाईन में केन्द्रीय पुलिस कैंटीन का लोकार्पण किया और चिल्ड्रेन पार्क का शिलान्यास किया। डी आई जी ने बताया की हम अपने अधिनस्त कर्मचारियों का वेतन तो बढ़ा नही सकते थे पर उनका खर्च जरुर कम कर सकते है इसी उद्देश्य से इस कैंटीन को खोला गया है। इस कैंटीन में 20 से 25 प्रतिशत कम मूल्य पर सामान मिलेगा। इस स्टोर का फीता कटते ही पुलिस कर्मियों के चेहरे खिल उठे।
वाराणसी रेंज के डी आई जी ए सतीश गणेश ने वैदिक रिती रिवाज से आज जौनपुर पुलिस लाईन में केन्द्रीय पुलिस कैंटीन का लोकार्पण किया और चिल्ड्रेन पार्क का शिलान्यास किया। डी आई जी ने बताया की हम अपने अधिनस्त कर्मचारियों का वेतन तो बढ़ा नही सकते थे पर उनका खर्च जरुर कम कर सकते है इसी उद्देश्य से इस कैंटीन को खोला गया है। इस कैंटीन में 20 से 25 प्रतिशत कम मूल्य पर सामान मिलेगा। इस स्टोर का फीता कटते ही पुलिस कर्मियों के चेहरे खिल उठे।
CHALO BHAI MERE JAISE BACCHE KO KHELNE KI JAGAH MILE GI D.I.G UNKLE THANK YOU
जवाब देंहटाएं