मानीकला में बवाल ग्रामीणों ने फूंका ट्रैक्टर बोलेरो और बाइक
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_6.html
जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव में ट्रैक्टर की
चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे से गुस्साएं
स्थायी नागरिको नें हंगामा करते हुए ट्रैक्टर सहित यूनियन बैंक की एक
बोलेरों कार और एक बाईक को फंूक दिया। उधर बवाल की खबर मिलते ही एसपी
हैप्पी गुप्तन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तब कही जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शात हुआ।
जौनपुर जिले का सबसे संवेदनहीन इलाका मानीकला गांव आज फिर आग की लपटों सें घीर गया। इस आग की चिन्गारी एक टैªक्टर चालक की नादानी से निकली थी। दर असल आज दोपहर मानीकला गांव से गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने सें आठ वर्षीय बालक सीजान की मौत हो गयी। बालक की मौत से गुस्साएं घर वाले और स्थानीय जनता नें ट्रैक्टर को फंूक दिया उसके बाद पास में खड़ी यूनियन बैंक की बोलेरों कार और बाईक को आग के हवाले कर दिया।
संवेदनहीन इलाके में बवाल की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन चैकन्ना हो गया। समय रहते ही एसपी खुद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सारी मांग पूरी करते हुए यह आग यही पर बुझा दिया है
जौनपुर जिले का सबसे संवेदनहीन इलाका मानीकला गांव आज फिर आग की लपटों सें घीर गया। इस आग की चिन्गारी एक टैªक्टर चालक की नादानी से निकली थी। दर असल आज दोपहर मानीकला गांव से गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने सें आठ वर्षीय बालक सीजान की मौत हो गयी। बालक की मौत से गुस्साएं घर वाले और स्थानीय जनता नें ट्रैक्टर को फंूक दिया उसके बाद पास में खड़ी यूनियन बैंक की बोलेरों कार और बाईक को आग के हवाले कर दिया।
संवेदनहीन इलाके में बवाल की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन चैकन्ना हो गया। समय रहते ही एसपी खुद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सारी मांग पूरी करते हुए यह आग यही पर बुझा दिया है
