अर्जुन ने मारी थी गोली

जौनपुर पुलिस ने  आभूषण व्यापारी कमल सोनी हत्याकांड का खुलासा करते हुए 6 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इनके पास लुट के एक इंडिका कार 3 बाइक दो तमंचा और भारी मात्र में कारतूस बरामद किया है.। पुलिस की जाँच में यह मर्डर लूट के इरादे से किया गया था। पुलिस ने यह भी स्पस्ट कर दिया है कि कमल सोनी को अर्जुन मौर्या ने गोली मारी थी।
 छः मार्च की शाम जौनपुर जिले का जलालपुर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। इस गोलीकांड में वाराणसी का सर्राफा व्यसायी कमल सोनी मारा गया था।  कमल जौनपुर से तगादा करके वापस वाराणसी जा रहा था इसी बीच उसे लूटने  के इरादे से आधा दर्जन बदमाशो ने जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाज़ार के पास घेरा बंदी किया।  कमल खतरे को भापते हुए अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज कर दिया था।  अपना शिकार हाथ से निकलता देख बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमे कमल सोनी मारा गया। इस गोलीकांड से जौनपुर और वाराणसी पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। इस मामले के खुलासे के लिए जौनपुर जिले की क्राइम ब्रांच और लाइन बाज़ार थाने की पुलिस को लगाया गया था।  करीब छः माह बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।  इस बीच यह गिरोह  जौनपुर शहर के कटघरा पेट्रोल पम्प और वाराणसी के चौबेपुर इलाके में एक गुटखा व्यापारी से दो लाख 60 हजार रूपये लूट चूके थे।


एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item