
जौनपुर जिलाधिकारी कार्ययालय से सामने उस समय हडकांप मच गया जब एक चलती हुई मोटर साईकिल में आग लग गया। दर असल जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गाँव निवासी महेद्र प्रजापति शाम करीब 8 बजे जेल सामने स्थित पेट्रोल पम्प से अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया। जैसे ही पम्प का प्लेट फार्म छोड़ा वैसे ही मोटर साईकिल में आग लग गया। महेद्र बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। वहा पर मौजूद नागरिको में सनसनी फ़ैल गया। फ़िलहाल किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया है।