एसपी ने उखाड़ी घास, एस डी एम ने चलाया फावड़ा

जौनपुर जिले की टॉप मोस्ट दो महिला अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। एसपी हैप्पी गुप्तन ने  विभाग के बड़े अफसरों और थाना अध्यक्षों के साथ मिलकर  पुलिस लाइन में करीब दो घंटे तक घास उखाड़कर पूरे परिसर को साफ किया तो वही केराकत की एस डी एम व जिलाधिकारी की पत्नी ऋतू सुहास ने त्रिलोचन महादेव मंदिर झाड़ू लगाई और परिसर के बाहर उगे घास पर फावड़ा चलाकर साफ सफाई किया।  इन महिला अधिकारियो की सफाई के तरफ उठाये गये  कदम की सराहना जिले भर में हो रही है।

अपराधियों पर कहर बनकर टूटने वाली पुलिस 14 जुलाई को


जौनपुर पुलिस लाईन में घास उखाडती नजर आईथी।  इस क्लीन आपरेशन में एसपी , ए एस पी समेत सभी थानेदार एक घंटे तक अपना खून पसीना बहाया। खाकीवर्दी धारियों को मजदूरो के रोल में देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी थी.।  दर असल भारी वारिश के कारण पूरे पुलिस लाईन परिसर में जंगली घास उग आयी थी. इसको देखते हुए एसपी हैप्पी गुप्तन सभी अधिकारियो और थानाध्यक्षो को फरमान जारी किया की सनडे को सभी लोग एक घंटे का श्रमदान करेगे। कप्तान बहादुर का हुक्म मिलते ही सभी लोग घास उखाड़कर पूरे परिसर को गंदगी से मुक्त कराया। 
उधर केराकत की एसडीएम ऋतु सुहास शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे त्रिलोचन महादेव मंदिर पहुंची। भारी संख्या में रेहटी गांव, बाजार सहित अन्य गांवों के लोग, कोटेदार, ग्राम प्रधान और सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर सफाई अभियान शुरू कर दिया। मंदिर की सीढि़यों, तालाब सहित आस-पास उगे घास-फूस और कचरों को ट्राली में भरकर ट्रैक्टर से बाहर फेंकवाया गया। इस दौरान एसडीएम ने सफाई कर्मचारियों को जिम्मेदारी से काम करने की हिदायत दी। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित दुकानों के संचालकों को कूड़ेदान रखने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसा न करने वालों की दुकान परिसर से हटवाने की चेतावनी दी। उन्होंने तालाब में कपड़ा धोने वालों को मना किया। 

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item