जौनपुर में घर में घुसकर दो लाख की लूट
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_356.html
New
0
मुश्ताक अहमद के घर में रात करीब 2 बजे तमंचे से लैस दो युवक घुसे और उनके बेटे दिलशाद अहमद की कनपटी पर असलहा तान दिया। बदमाशों का दुस्साहस देखकर परिवार के लोग भयजदा हो गए। आरोप है कि घर में रखा 95 हजार रुपया और एक लाख रुपये के जेवर लूट कर वे बड़ी मस्जिद की तरफ फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस ने डाग स्क्वायड के साथ छानबीन किया। कोतवाल ओंकार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है, जो सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।