https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_3.html
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा जेपी शर्मा और डीजी हेल्थ के के गुप्ता जौनपुर में बनने वाले मेडिकल कालेज के जमीन की तलास में 6 गाँवो का निरीक्षण किया। पहले इनका करवा करंजा कला ब्लाक के कताई मिल आई टी आई कालेज परिसर में खाली पड़ी जमीनों को देखा। उसके बाद उनका काफिला काफरपुर और नयनसैंड और मडियाहू रोड पर स्थित कुद्दुपुर रंजीतपुर गाँव कालेज के जमीन तलासने का प्रयास किया। हलाकि अभी तक यह तय नही हो पाया है कि किस स्थान पर मेडिकल कालेज बनेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई एडीएम राधेश्याम सिटी मजिस्ट्रेट समेत सभी राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।