प्लास्टिक की पिस्टल से लूटा गया था सेल्समैन ?

                    सेल्समैन ही निकला मास्टर माइण्ड जौनपुर पुलिस ने 31 जुलाई को हुए सेल्समैन लूटकांड का खुलासा किया है। पुलिस की स्क्रिप्ट के अनुसार सेल्समैन ने अपने मालिक का पैसा हड़पने की नियत से अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाया था। उधर गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने भी पुलिस की स्क्रिप्ट पर अपनी मुहर लगाते हुए बताया कि इस घटना को अंजाम देने में हम लोगो ने प्लास्टिक की पिस्टल का इस्तेमाल किया था।
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र  वीरवनपुर गाँव के पास मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाशो ने असलहो के बलपर मेडिकल व्यापारी के सेल्समैन से 45 हजार रूपये और मेडसिन सम्बन्धित कागजात लूटकर फरार हो गये थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में सनसनी फ़ैल गई थी. उधर पुलिस महकमा भी सकते में आ गया था। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
सुरेश्वर कुमार  ने बताया की सेल्समैन ने मालिक का पैसा हड़पने की नियत से अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाया था। उधर गिरफ्तार किये गये तीनो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की इस झूठे लूट की योजना तीनो ने मिलकर बनाई थी. आरोपी विवेक यादव  ने बताया कि इस नाटक में हम लोगो प्लास्टिक के पिस्टल का इस्तेमाल किया था।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item