सपेरा नेताओ से डरता है
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_11.html
मित्रो
आप सभी ने मिलकर
नाग पंचमी पर्व मनाया
प्रकृति के सापो को दूध पिलाया
वे नही डसेगे विश्वास जताया
मैंने सापो के बदले
नेताओ पर नजर गड़ाय
पञ्च को जुटाकर दूध पिलाया
सोचा इनका जहर हो जायेगा कम
सुरक्षित होंगे आप और हम
मित्रो
साप जब डसता है
तो एक व्यक्ति मरता है
नेता डसता है तो
पूरा का पूरा समाज मरता है
इस लिए सपेरे भी
सापो से नही नेताओ से डरता है
मित्रो
पसंद आया व्यंग को बजाना ताली
न पसंद आने पर गदेला को
देना आशीर्वाद स्वरूप गाली
और तो और मेरे भाई
जनता है बलि का बकरा
आजाद भारत में यह
देश के नेताओ को
अब तक नही समझ पाई
गदेला जौनपुर