प्रदेश में 45 लाख शिया मतदाताओ का अपमान कर रहे मुलायम = शिया जागरण मंच

प्रदेश में 45 लाख शिया मतदाताओ का अपमान कर रहे मुलायम = शिया जागरण मंच

जौनपुर | आल इंडिया शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी ने आज कहा की उत्तर प्रदेश में सत्तारुण समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शिया समाज का सरकार में मंत्री न बनाकर प्रदेश के लगभग 45 लाख शिया मतदाताओ का अपमान किया है | जबकि इस समाज की एकमात्र विधायक शादाब फातिमा है |  ऐसे में अब शिया समाज के लोग समाजवादी पार्टी के खिलाफ होना शुरू हो गए है | और अपने समाज के अपमान का बदला लेने की रणनीति बनाने में जुट गए है | जौनपुर दौरे पर आये शिया जागरण मंच के अध्यक्ष ने अपने समाज के बुधजिवियो से ख़ास मुलाक़ात कर सपा की दोहरी राजनीती के बारे में लोगो को अवगत कराया | साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने समाज के हित में काम करने वाली पार्टी को समर्थन करने की बात कही | 
मौलाना हसन मेहदी ने कहा की मौजूदा सरकार में सभी जाती , वर्ग के प्रतिनिधि मंत्रीमंडल में शामिल है पर शिया समाज का कोई भी प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंत्री मंडल में शामिल नहीं किया | आखिर ऐसा क्यों ? जबकि हमारे समाज के लोगो ने समाजवादी पार्टी को विधानसाभा चुनाव में खुल कर समर्थन किया था | बावजूद इसके हमारी उपेक्षा की जा रही है | 
उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के टिकट पर शिया समाज की तेज़ तर्रार नेत्री शादाब फातिमा लगातार दो बार गाजीपुर की ज़हुराबाद विधानसभा से चुनाव जीती पर श्रीमती फातिमा को मंत्रीमंडल में जगह नहीं दी गयी | जबकि जो लोग चुनाव हार गए उनको विधानपरिषद का सदस्य बनाकर मंत्रीमंडल में जगह दी गयी | क्या समजवादी पार्टी को हमारे समाज का वोट नहीं चाहिए ?

मौलाना मेहदी ने कहा की पूर्वांचल में गाजीपुर लोकसभा ,जौनपुर ,मछलीशहर ,वाराणसी आज़मगढ़,इलाहाबाद,फूलपुर, फैजाबाद ,अकबरपुर ,बलिया ,चंदौली ,सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्रो में शिया समाज के लगभग दस लाख मतदाता है | ऐसे में अगर सपा का यही रवैय्या रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव में तस्वीर बदली नज़र आयेगी | उन्होंने सपा को चेतावनी देते हुए कहा की ईद के बाद शिया धर्मगुरूओ के साथ शिया जागरण मंच प्रदेश के सभी जनपदों में दौरा कर अपने समाज के साथ हो रहे अन्याय से लोगो को अवगत कराकर सपा के खिलाफ रणनीति बनायीं जाएगी | 
इस मौके पर मौलाना गुलामबकिर खान , मौलाना फजले मुम्ताज खान , मौलाना बाकिर रजा , मौलाना दिलशाद , मौलाना आसिफ , मोलवी मोहम्मद युसूफ , मौलाना राजा अब्बास , मौलाना जुल्फेकार आदि धर्मगुरूओ के साथ समाज के बुधजिवी वर्ग मौजूद रहे |

Related

समाज 5616802695799328669

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item