
लाखो श्रद्धालुओ के आस्था के केंद्र त्रिलोचन महादेव जहा सात पाताल भेदकर खुद भगवान शकर खुद विराजमान हुए यह मदिर तमाम रहस्मय गथाओ को समेटे हुए है किद्वंती है की भेले नाथ ने यहा समाधि ली है बताया जाता है कि दो गावो के बीच इस बात को लेकर विवाद होने लगा कि बाबा किस गाव में है इसके लिए कई बार पचायते हुई बावजूद इसके कोई हल नही निकला बाद में यह फैसला बाबा के ऊपर ही छोड़ दिया गया मन्दिर का दरवाजा बंद कर दिया गया सुबह दरवाजा खोला गया तो बाबा की मूर्ति लहगपुर गाव कि तरफ झुका हुआ था

जौनपुर मुख्यालय से करीब ३० किलोमीटर दूर भब्य बाबा भोलेनाथ के दरबार में हर सोमवार भक्तो का जन सैलाब उमड़ता है यहा दूर दूर से भक्त भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए आते है इस मंदिर का इतिहास १५ वी सदी तक दिखाई पड़ता है कहा जाता है कि पहले इस स्थान पर घना जगल हुआ करता था लोग इस जगल में जानवरों के चराने जाते थे इसी जानवरों में से एक गाय प्रतिदिन एक स्थान पर खड़ी होकर अपना दुध गिरती थी चरवाहों ने यह बात गाव बताई गाव के बड़े बुजुर्ग उस स्थान पर खुदाई कराई तो विशाल शिवलिग मिला ग्रामीणों ने भोले नाथ को वही स्थापित कर पूजापाठ शुरू कर दिया बाद में यह मंदिर त्रिलोचन महादेव के नाम से विख्यात हुआ एक बार रेहटी और लहगपुर गाव के लोगो के बीच इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया कि यह मंदिर किस गाव में इस विवाद में कई बार पंचायते हुई लेकिन मामला हल नही हुआ लोगो इस विवाद का हल भोले नाथ पर ही छोड़ दिया मंदिर में ताला बंद कर अपने अपने घर चले गये और दोनों गाव के कुछ लोग पहरेदारी करने लगे सुबह ताला खोला गया तो रेहटी गाव कि तरफ लिग झुका हुआ था सामने स्थित तालाब के बारे में बताया जा रहा है कि इस कुण्ड सीधे गोमती नदी से जुडी हुई है जिसके चलते इसका पानी कभी खत्म नही होता इस कुण्ड में स्नान करने से चर्म रोग से छुटकारा मिल जाता है
राजेश श्रीवास्तव जी अभिवादन -जय शिव शंकर - त्रिलोचन महादेव भगवान् के बारे में सुन्दर- ज्ञानवर्धक जानकारी -भगवन के लिए क्या पंचायत और क्या दिखावा ..भगवन तो सब के हैं -रेहटी लहपुर दोनों को इन्हें दिल से लगा लेना चाहिए =
जवाब देंहटाएंभ्रमर ५
कृपया रपट में दूध गिराती कर लें (दुध गिरती छप गया है .सुन्दर झांकी प्रस्तुत करती रिपोर्ट इस बात का साक्ष्य है -मौखिक परम्पराएं जीवित रहतीं हैं .
जवाब देंहटाएंकृपया यहाँ भी आपकी मौजूदगी अपेक्षित है -http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/2011/08/blog-post_9034.हटमल
Friday, August 12, 2011
रजोनिवृत्ती में बे -असर सिद्ध हुई है सोया प्रोटीन .
http://veerubhai1947.blogspot.com/
बृहस्पतिवार, ११ अगस्त २०११
Early morning smokers have higher cancer रिस्क.