छायाकार पिटाई प्रकरणः पत्रकारों ने प्रशासन को दी अल्टीमेटम

जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय परिसर में बीते सोमवार को प्रेस छायाकार अजीत बादल चक्रवर्ती व अन्य पत्रकारों पर जानलेवा हमले की घटना पर 48 घण्टे के प्रशासन के समय सीमा के बाद संतोषजनक कार्यवाही न होने पर जनपद के पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस संदर्भ में गुरूवार को पत्रकारों की बैठक कलेक्टेªट स्थित सामुदायिक भवन में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पत्रकारों ने इस प्रकरण पर प्रशासन के ढीले रवैये की कड़ी निंदा की। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने आरोप लगाया कि मामले की आरोपी डा. रीता दूबे के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी गिरतारी प्रशासन जान-बूझकर नहीं करा रहा है। प्रशासन ने पत्रकारों से 48 घण्टे का समय मांग कर इस अवधि में विधिक व प्रशासनिक कार्यवाही का आश्वासन दिया परन्तु कोई भी कार्यवाही नहीं किया। बैठक में जौनपुर पत्रकार संघ, गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, प्रेस क्लब सहित अन्य पत्रकार संगठनों के सदस्य मौजूद थे। बैठक में पत्रकारों ने अपना विचार रखते हुये इस प्रकरण पर आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया। इसके प्रथम चरण में पत्रकारों ने आज से प्रशासन को 48 घण्टे का समय देकर प्रकरण के आरोपी डा. रीता दूबे के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गयी। यदि इस समय सीमा के भीतर संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो जनपद के पत्रकार प्रशासन के प्रति अपना असहयोगात्मक रवैया अपनायेंगे। साथ ही पत्रकार संगठन जनपद की सभी तहसीलों पर उक्त मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन को जारी रखने के लिये जनपद के अधिवक्ताओं, व्यापारियों सहित अन्य सामाजिक संगठनों से भी पत्रकार जन सहयोग लेंगे। बैठक में कैलाशनाथ, कैलाश मिश्र, राजेन्द्र सिंह, विनोद पाण्डेय, कपिलदेव मौर्य, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, आईबी सिंह, हसनैन कमर दीपू, राजेश गुप्ता, जेडी सिंह, साजिद हमीद, राजकुमार सिंह, यशवंत गुप्ता, रामजी जायसवाल, सुभाष पाण्डेय, खुर्शीद अनवर खां, प्रमोद जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, अजय पाण्डेय, अजीत सोनी, सूरज साहू, आरिफ हुसैनी, मनोज ओझा, डा. प्रमोद वाचस्पति सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। बैठक का संचालन महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। इसके बाद पत्रकारों का एक दल जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा जहां पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item