जौनपुर में आईटीआई का पर्चा लीक


जौनपुर पुलिस ने आईटीआई का पेपर लिक कराने वाले एक गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए एक षिक्षक के पास से भारी मात्रा में साल्व पेपर बरामद किया हैं। यह पेपर एक परीक्षा केद्र के पास से बरामद होने से षिक्षा माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं।

इन दिनों देष भर के साथ साथ जौनपुर में आईटीआई की वार्षिक परीक्षाएं चल रही। इस परीक्षा को भी षिक्षा माफिओं ने अपने आगोष में पूरी तरह से ले लिया हैं। माफियाओं का नेटवर्क इतना जबरदस्त है कि रात में ही इनके पास प्रष्नपत्र आ जाता है। रात ही में षिक्षको द्वारा हल करके फोटो स्टेट कराकर छात्रों को बेच दिया जाता हैं। इसी नेट वर्क ने सोमवार की शाम पेपर लीक कराकर हल करने बाद फोटो स्टेट करा रहा था। इसी बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर राजफास कर दिया। पुलिस की कार्रवाही में ये सारे फोटो स्टेट हल पेपर बरामद हुआ हैं।

 गिरफ्तार षिक्षक अपने आपको बेकसूर बताते हुए कहा कि नकल के खेल में बड़े बड़े लोगो का हाथ हैं।
उधर पेपर लीक मामले का पर्दाफास हाते ही आईटीआई विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जांच के लिए उच्चाधिकारियों टीम गठित कर दी हैं।
फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गयी हैं। उधर पुलिस भी इस नेटवर्क के आकाओं की जन्म कुण्डली खगालने में जुट गयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item