सब कुछ लूटने के बाद मरने की चाहत


शिमला  से कमाकर लौट रहा एक बिहार का युवक जहर खुरानी का शिकार  हो गया। इस घटना में अपना सब कुछ गवाने के बाद वह एक मोबाईल टावर पर जान देने के लिए चढ़ गया। हालांकि स्थानीय प्रषासन मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास किया। अधिकारियों के समझाने बाद वह टावर से उतर रहा था। लेकिन वह कुछ दूर तो अपने से उतरने बाद उसने छलागं लगा दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील के पास स्थित मोबाईल टावर पर चढ़ा मोहन नामक यह युवक ना ही आषिक है ना ही सिरफिरा। यह है बिहार प्रांत के षिवान जिले का निवासी हैं। यह षिमला में रोजगार करता हैं। दो दिन पूर्व यह षिमला से षिवान जाते समय जहर खुरानी गिरोह ने इसे अपना षिकार बना लिया था। जब इसे होष आया तो इसका सारा सामान रूपये पैसा सब कुछ गायब था। बस इसी घटना के बाद इसने अपनी जान देने के लिए मोबाईल के टावर पर चढ़ गया। जब इसकी भनक टावर के गार्ड को लगी तो उसने वेगैर समय गवाये एसडीएम को तत्काल सूचना दिया। एसडीएम पूरे लावलष्कर के साथ के मौके पर पहुंच गये करीब चार घंटे के मान मनौल के बाद वह कुछ दूर उतरने के बाद छलांग लगा दी। इस हादसे में उसे काफी गहरी चोटे आयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item