भावी दरोगाओं ने की डाकखाने में तोड़फोड़

जौनपुर के प्रघान डाक घर पर आज पुलिस भर्ती फार्म लेने पहुचें अभ्यर्थियो ने हंगामे के साथ जमकर तोडफोड की हालाकि इस तोडफोड में डाक कर्मियो को खरोच तक नही आयी लेकिन कई अभ्यर्थी लहुलुहान हो गये। मौके पर पहुचीं पुलिस ने किसी तरह भीड को नियन्त्रित कर पुन वितरण का कार्य शुरू कराया। 
जौनपुर के प्रघान डाकघर पर उमडा युवाओ का जनसमुह उ0 प्र0 पुलिस की एसआई पद के लिए फार्म लेने के लिए आये दो सौ से ढाई सौ की संख्या वाले परिसर में पांच हजार से अघिक युवाओं को एकत्रीत होने से स्थिति अचानक विगड गयी भारी हंगामा के साथ तोडफोड शुरू हो गया। जबतक पुलिस युवाओ को नियत्रीत कर पाती तबतक प्रघान डाकघर के सारे शीषे चकनाचुर हो गये। मौके पर मौजुद खून के धब्बे इस बात की गवाही दे रहे कई अभ्यर्थी लहुलूहान भी हुये है। 

उधर डाक विभाग हंगामे का सारा ठीकरा पुलिस के सर फोड दिया है। डाक विभाग का साफ कहना कि भारी संख्या मे अभ्यर्थी की सुचना पहले ही दे दी थी। बावजूद इसके चंन्द पुलिस ही डीयूटी पर तैनात किये गये थे।
 फिलहाल  दोषी डाक विभाग हो या पुलिस यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा मौजूदा समय में इसका खामियाजा डाक विभाग ने भुगता है और दर्जनो निर्दोष अभ्यर्थीयों को अपना खून देकर चुकानी पडी है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item