लापरवाही के चलते सड़ रहा है गरीबो का अनाज

जौनपुर रेलवे प्रषासन और भारतीय खाद्य निगम की लापरवाही के चलते एक माह के भीतर लाखो कुन्टल गेहूं प्लेटफार्म पर ही बारिष के पानी से भीगकर सड़ चुका हैं। उधर गरीब बेचारे दाने दाने को मोहताज हैं। इसकी फिक्र ना तो रेलवे प्रषासन को है ना ही एफसीआई को।
जौनपुर जिले के शाहगंज रेलवे स्टेषन पर झमाझम बारिष में भीगकर नष्ट हो रहे ये 1600 सौ बोरे गेंहू को भारतीय खाद्य विभाग ने गरीबो को सस्ते दामों और मुफ्त में बाटने के लिए उरई और जालौन से भेजा था। लेकिन रेल विभाग और फूड कारर्पोषन की लापरवाही ही के चलते गरीबो का पेट भरने वाला गेंहू खुद पानी में भीगकर दम तोड़ रहा हैं। कहने को तो ये गेहू से भरे बोरे दो दिन पहले ही यहां लाया गया था लेकिन बोरो में अकुरित ये गेंहू खुद गवाही दे रहा है कि गरीबो के निवाले के साथ किस तरह खेल खेला गया हैं। उधर गरीब खाने के लिए मर रहे हैं इधर अनाज खाने वालो के बेगैर बोरो में दम तोड़ रहा हैं। गरीबों का अनाजा इधर बारिष के पानी में भीगकर पुरी तरह नष्ट हो रहा हैं। उधर रेल विभाग अपना दामन पाक साफ बताते हुए इस लापरवाही का सारा ठिकरा अपने उच्चाधिकारियों को ठहरा रहा हैं।
लगातार रेलवे प्रषासन की लापरवाही के चलते गरीबो का अनाज नष्ट होने की खबर से अब जनप्रतिनिधियों की नींद टूटी है। स्थानीय विधायक शैलेद्र यादव ललई ने इसका जिम्मेदार रेल और फूड विभाग को ठहराते हुए कहा कि यह लापरवाही केवल कालाबाजारी के लिए किया जा रहा हैं।
फिलहाल इसका जिम्मेदार रेल विभाग हो या एफसीआई यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा। यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में गरीबों को खाने के लाले पड़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item