एक पेड़ से पानी की बूंदे टपकने से लोगों में कौतूहल
https://www.shirazehind.com/2011/07/blog-post_16.html
जौनपुर सीमा से सटे वाराणसी जनपद के करियाॅव गांव में एक पेड़ से पानी की बूंदे टपकने से दोनो जनपदों में कौतूहल का विषय बन गया हैं। सावन के पहले दिन हुई इस अनोखी घटना को पूरे क्षेत्र के लोग भगवान शंकर का चमत्कार मानकर पानी बरसाने वाले पेड़ की पूंजापाठ शुरू कर दिया हैं और पेड़ से टपकने वाली बूंदो को प्रसाद रूप में ग्रहण कर रहे।
वाराणसी जिले के पिण्ड्रा ब्लाक का करियाॅव गांव में गुरूवार की शाम कोरैया नामक पेड़ से बूंदे टपकने लगी। पानी की बूंदो से पेड़ के आसपास की जमीन गीली हो गयी। शाम को गांव के कुछ युवक इस बात की खबर गांव वालो को दिया। सूचना मिलते ही ंभारी संख्या में लोगो भारी भीड़ जुट गयी। लोग इसे भगवान शंकर का चमत्कार मानते हुए बोल बम के नारे के साथ पूजन अर्चन शुरू कर दिया हैं। महिलाएं देवी गीत गा रही है तो पुरूष वर्ग पेड़ से टपकने वाली बूंदो को एकत्रीत कर प्रसाद के रूप में ग्रहण कर रही है।
इस चमत्कार को देखने के लिए हर वर्ग के लोग अपना कामकाज छोड़कर मौके पर पहुंच रहे हैं।
सबसे ज्यादा हैरत की बात है कि पिछले दो दिनो से इस इलाके में बारिष होना तो दूर काले बादल भी नही दिखे हैं। ऐसे में पेड़ में पानी गिरना एक आष्चर्य की बात हैं।
वाराणसी जिले के पिण्ड्रा ब्लाक का करियाॅव गांव में गुरूवार की शाम कोरैया नामक पेड़ से बूंदे टपकने लगी। पानी की बूंदो से पेड़ के आसपास की जमीन गीली हो गयी। शाम को गांव के कुछ युवक इस बात की खबर गांव वालो को दिया। सूचना मिलते ही ंभारी संख्या में लोगो भारी भीड़ जुट गयी। लोग इसे भगवान शंकर का चमत्कार मानते हुए बोल बम के नारे के साथ पूजन अर्चन शुरू कर दिया हैं। महिलाएं देवी गीत गा रही है तो पुरूष वर्ग पेड़ से टपकने वाली बूंदो को एकत्रीत कर प्रसाद के रूप में ग्रहण कर रही है।
इस चमत्कार को देखने के लिए हर वर्ग के लोग अपना कामकाज छोड़कर मौके पर पहुंच रहे हैं।
सबसे ज्यादा हैरत की बात है कि पिछले दो दिनो से इस इलाके में बारिष होना तो दूर काले बादल भी नही दिखे हैं। ऐसे में पेड़ में पानी गिरना एक आष्चर्य की बात हैं।
yah to baat tik hai magar,
जवाब देंहटाएंlakin aaj be aandh vesvas hai ebsanoka