सेना की भर्ती में जुट रही युवाओ की भीड़ देश भक्ति का जज्बा या बेरोजगारी ?
https://www.shirazehind.com/2011/07/blog-post_07.html
एक जुलाई से जौनपुर में सेना भर्ती हो रही है सेना में भर्ती होने के लिए पूर्वांचल के जनपदों से युवको की भारी फौज जुट रही है आलम यह है कि शहर का साऊथ इलाके में स्थानीय नागरिक कम सेना में भर्ती होने वाले युवको जमात अधिक दिखाई पड़ रही है कोई युवक रात सडक के किनारे बिता रहा है तो कोई रोडवेज या मंदिरों में भोर के तीन बजते ही ये युवक भर्ती स्थल यानी टी ड़ी कॉलेज के मैदान में पहुच जाते है भारी धक्का मुक्की के बाद किसी तरह से टोकेन प्राप्त करते है उसके बाद मैदान में दौड़ लगाते है ६ मिनट में जिसने १६०० मीटर कि दुरी तय किया वह भर्ती कि पहली सीढ़ी पास कर लिया लेकिन अभी तक यह दुरी १० फीसदी युवको ने पास किया है बाकी अपने अपने घरो को लौट गये सेना की भर्ती में जुट रही युवाओ भीड़ आम लोगो में एक सवाल छोड़ रही है की ये देश भक्ति का जज्बा है या बेरोजगारी लेकिन मेरे खेयाल से भर्ती में आने वाले युवको के मन में एक ही बात होगी की बेरोजगारी के चलते भूख से मरने से अच्छा है देश के लिए शहीद हो जाय