जो व्यक्ति को बांधे" "परिवार
https://www.shirazehind.com/2011/06/blog-post_24.html
परिवार" "परिवार, वह माध्यम है, जो व्यक्ति को बांधे" "परिवार कि सीमाओ मे रहकर व्यक्ति का विकास हुआ, व्यक्तित्व के हूए विकास ने विश्व मे सभ्यताओ का प्रसार किया" "परिवार, वह माध्यम है, जो व्यक्ति मे संस्कार भर दे इन्ही, संस्कारो ने व्यक्ति को बनाया गुणवान" "परिवार, कि परिधि ने व्यक्ति को जिम्मेदार बनाया, बनकर बेटा या पिता समस्याओ का समाधान किया" "परिवार वह मंच है जो, व्यक्ति मे उत्साह भर दे इन्ही उत्साहो मे व्यक्ति चाँद तक तोङ लाए" "परिवार, वह मंच है जो मनोस्थिती को समझे" "परिवार, के है लाभ अनेक पर अवगुणो कि है बात निराली" "परिवार, के भी कई अवगुण जो किसी से भी कम नही, परिवार ने व्यक्ति को किया कमजोर जो खतरो से भी डरता है" "मोह माया ने ऐसी जकङी कि दुर जाने से दिल डरता है, पारिवारिक मोह ने ऐसा मोहा, जिसके बिना कोई न दुजा" "पारिवारिक, आवश्कताओ ने व्यक्ति को बना दिया भ्रष्टाचारी , व्यक्ति कि यह मजबुरी है भ्ष्टाचार इनकी कुंजी है" "परिवारिक, मोह ने व्यक्ति को ध्रतरास्थ बनाकर कई पापो मे भागी बनाई" "आज पारिवारिक मोह कि माया है, जिससे कोई न अछुता है" चाहे नेता, अभिनेता या हो आम जनता सभी पर छाई पारिवारिक माया!!! "पारिवारिक चाह बुरी नही यह है मानव कि नैस्रगिक गुण" "परिवार, के इतर भी दुनियाँ है, जिसको नजरअंन्दाज न करनी है" "परिवार, हमारी जरुरत है पर राष्ट्र को हमारी जरुरत है, राष्ट्र को बदाने के लिए परिवार को पीछे करनी होगी" "इन्ही त्याग एव तपस्या से राष्ट्र को आगे बदानी होगी, राष्ट्र अगर सुरक्षित है तो हमारा परिवार सुरक्षित है" "ऐसे गुणो का विकास करो राष्ट्र एव परिवार का साथ हो राष्ट्र एव परिवार कि जुगलबंन्दी सम्पुर्णता का विकास करे" मेरी भी यही कामना है!!