जौनपुर में डकैतों धावा लाखो का लूटपाट

 जौनपुर में डकैतों ने धावा बोलकर पूरे परिवार को बंधक बनाकर  लाखो  रुपये  के जेवरात व् नगदी लूटकर फरार हो गये सुबह डकैती की खबर मिलते गाव में दहशत फ़ैल गई इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गया भारी फ़ोर्स के आलाधिकारी मैके पर पहुच कर मामले छानबिन  शुरू कर दिया है
 जौनपुर जिले के जफराबाद थाना छेत्र के शाहबड़े पुर गाव का यह परिवार बुधवार की रात खाना खाकर गहरी नीद में शो रहे थे रात करीब २ बजे डकैतों का एक गिरोह के ७ लोग असलहो लैस होकर धावा बोल दिया दो बदमाश बरामदे में शो रहे घर के मुखिया के सर पर तमंचा सटाकर घर के अंदर घुसकर परिवार की सभी महिलायों को एक कमरे बंद कर जमकर लूटपाट करने के बाद आराम से भाग निकले जाते जाते बदमशो ने पुलिस में शिकयत करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया परिवार वालो के अनुसार डकैतों ने करीब तीन लाख के जेवरात और ३० हजार रुपये नगद लूटे है
जफराबाद पुलिस चौकी के पास डकैती की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हडकैप मच गया आनन् फानन में भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ आलाधिकारी मैके पर पहुचकर मामले की जाच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात का पर्दाफास कर दिया जायेगा
 इस दिल दहला देने वारदात का पर्दाफास हो या न हो लेकिन डकैती की घटना ने पूरे गाव के लोगो दहशत फैला दिया है

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item