जौनपुर के एक युवक को एतेहासिक इमारतो का माडल बनाने की सनक है
https://www.shirazehind.com/2011/06/blog-post_06.html
भले ही शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियो जौनपुर को पर्यटन के मानचित्र दर्ज कराने में कोई दिल्लचस्पी नही दिखाई हो लेकिन जौनपुर के एक शख्स ने इस मुहीम को अपने कला के जरिये आगे बड़ा रहा है पेशे से अधिवक्ता मो अफसर लकडियो को तरस कर एतेहाशिक इमारतो का माडल तैयार कर रहा है अब तक इस कलाकार ने शाही किला शाही पुल आटाला मस्जिद जामा मस्जिद बना चुका है अब मो अफसर कटघरा मोहल्ले में गोमती नदी के किनारे स्थित खंडहर बन चुका बारादरी का माडल बना रहा है इस एतेहाशिक इमारत की खासियत है की गोमती नदी के उसपार यानि मुफ्ती मोहल्ले से देखने पर ताज महल का लुक दिखता है लकडियो को उकेर कर एतेहासिक इमारतो का हु ब हु माडल तैयार करने वाले अफसर का मानना है कि शायद इन माडलों को देख कर हमारे नेताओ अधिकारियो की आखे खुल जाय जिससे खंडहर में तब्दील हो रही एतेहासिक इमारतो की सुरछा हो सके और जौनपुर पुरातत्व विभाग के नक्से में आ जाय