यू पी के किसानो का दुश्मन बन गई है नीलगाये
https://www.shirazehind.com/2011/05/blog-post_28.html
उत्तर प्रदेश के किसानो का जानी दुश्मन बनती जा रही है नीलगाय नामक जानवर किसान अपने खून पसीने से सिचकर फसलो को उगाते है उधर नीलगाये झुण्ड में धावा बोलकर पल भर में चट कर जाती है जो बच गई उन्हें पैरो तलों रौद डालते है ऐसी परिस्थिति में किसान भुखमरी की कगार पर पहुच गये है
किसान जितनी मेहनत और पैसा फसलो को उगाने में लगाते है उससे कही जादा नीलगायो से बचाने में लगा रहे है हालत ये हो गये है कि दिनभर किसान खेतो में मेहनत करते है रातभर उनकी रखवाली करते है इसके बावजूद भी पलक झपकते है नीलगायो का झुण्ड किसानो कि सारी मेहनत को आपना निवाला बनालेती है किसान बेचारे हाथ मलते रहजाते है