https://www.shirazehind.com/2011/05/blog-post_27.html
यूपी की नौकरशाही के लिये गर्व और शर्म दोनों की बात है...अजित सेठ ने न सिर्फ नौकरशाही बल्कि सारे सूबे का माथा गर्व से ऊंचा किया है वहीं आईएएस सदाकांत पर लगे आरोपों ने यूपीवासियों को शर्मसार किया है..अगर वाकई उन्होने गृह मंत्रालय में रहते हुये गोपनीय सूचनायें लीक की हैं तो फिर इस देशद्रोही कृत्य के लिये इतनी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये कि दोबारा कोई आस्तीन का सांप देश के खिलाफ जाने का दुस्साहस न कर सके.....