मातम का सबब बना परिच्छा परिणाम

सोमवार को सीबीएससी बोर्ड परिच्छा का परिणाम आया यह परिणाम जौनपुर सीमा से सटे वाराणसी जिले के फूलपुर गाव के एक परिवार के लिए मातम का सबब बन गया दरअसल धनपत पाल का पुत्र अजीत १२ का छात्र था कल जब रिजल्ट आया तो वह फेल था अजीत  परिच्छा में फेल होने का दर्द झेल न सका वह त्रिलोचन रेलवे स्टेसन के पास किसी ट्रेन के सामने कूद कर आत्म हत्या कर लिया सुबह अजीत की मौत की खबर परिवार वालो को हुआ तो घर में कोहराम मच गया इसी तरह मुरादाबाद जिले में फेल होने का दर्द सहन ना कर पाने के कारण चार बच्चो ने मौत को गले लगाने की कोशिस किया जिसमे तीन को तो बचा लिया गया पर एक को नही बचाया जा सका परिच्छा में फेल होने की वजह से छात्रों में बढ रही आत्महत्या के पीछे मनो चिकित्सक डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव का कहना  है की आत्महत्या करने वाले माँ बाप का कौन्सिलिग़ बहुत आवश्यक है क्या गार्जियन अक्शर बच्चो पर अच्छा नबर लाने के लिया अनावस्यक दबाव डालते है जिसके वजह से छात्र परिच्छा में कम नम्बर पाने और फेल होने की स्थिति में आत्म हत्या करने पर मजबूर हो जाते है

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item