वाला दोहरा नामक गुटखे पर सिटी मजिस्ट्रेट बालमयक मिश्र ने पूरी तरह से पाबंदी
https://www.shirazehind.com/2011/05/blog-post_17.html
आजादी के पहले से ही जौनपुर में बिकने वाला दोहरा नामक गुटखे पर सिटी मजिस्ट्रेट बालमयक मिश्र ने पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया है दोहरा पर रोक लगने से जहा दोहरा प्रेमियों और कारोबारियों में मायूसी है वही जिले की लाखो जनता सिटी मजिस्ट्रेट को धन्याद दे रही है क्यों की दोहरा एक मीठा जहर है इसका सेवन करने १०० से अधिक लोग माउथ कैंसर का शिकार होकर काल के गाल में जा चुके है हजारो लोग जीवन और मोत के बीच जूझ रहे है इस जान लेवा दोहरे को बंद करने वाले अधिकारी को मेरा सलाम