लापरवाही का आलम
https://www.shirazehind.com/2011/05/blog-post_14.html
जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम से निकलती गाय, यह तस्वीर उस समय ली गई जब जिला महिला अस्पताल के एक लेबर रूम में कई महिला कर्मी एक महिला डिलवरी के लिए लेबर रूम में व्यस्त थी ठीक उसी समय तीन की संख्या में छुट्टा पशु लेबर रूम में घुस गए और भगदड़ मच गई मौके पर संयोग से पहुचे छायाकार आशीष श्रीवास्तव ने इस लेबर रूम से एक गाय को निकलते कैद कर लिया