एच आई वी परोसने वाला डॉक्टर ?
https://www.shirazehind.com/2011/05/blog-post_08.html
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक डॉक्टर की लापरवाही के चलते दो शाल का मासूम एच आई वी पीड़ित हो गया है. माँ बाप के एकलौता लाडला दिन प्रतिदिन वह काल के गाल में समाता जा रहा है | मासूम के माँ बाप इतने गरीब है की रसूखदार डॉक्टर का कुछ भी नही विगाड़ सकते इसे लिए मासूम के पिता ने उपभोक्ता फ़ोरम में मुआवजे के लिए डॉक्टर के खिलाफ वाद दायर किया है |
जौनपुर जिले के जाफराबाद थाना क्षेत्रके बैजाबाद गाव निवासी पृथ्वीराज का पुत्र सत्यम दो वर्ष पहले वीमार हुआ था उसे इलाज के लिए डॉक्टर तेज सिंह के पास ले गये डॉक्टर ने बच्चे में खून की कमी बताते हुए जल्द से जल्द ब्लड की व्यवस्था करने को कहा परिवारवालों ने अपना ब्लड टेस्ट कराया किसी का खून बच्चे के खून से मैच नही किया आनन् फानन में मौके पर मौजूद सत्यम के मौसा रमेश का खून जाच कराया गया रमेश का ब्लड सत्यम से मैच कर गया| जल्दबाजी में रमेश का खून निकालकर वेगैर जाच किये सत्यम को चड़ा दिया गया | खून चड़ने और इलाज के सत्यम ठीक हो गया| करीब छः माह बाद सत्यम फिर वीमार पड़ा परिवार वाले उसे इलाज के लिए तेज सिंह के पास ले गये लेकिन इस बार उसकी हालत नही सुधरी परिजन सत्यम को लेकरनगर के दुसरे डॉक्टर विनोद सिंह के पास ले गये विनोद ने सत्यम के खून की जाच करायी. जाच में सत्यम के खून में एच आई वी + पाया गया | बच्चे को एडस की वीमारी सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया | सत्यम एडस से पीड़ित कैसे हुआ इसकी जानकारी के लिए माँ बाप के ब्लड की जाच जिला चिकित्सालय में कराई गई जाच में दोनों एच आई वी से पीड़ित नही मिले| बाद में सत्यम को खून देने वाले रमेश की जाच बीएचयु वाराणसी में हुआ जाच में रमेश एड्स से सक्रमित पाया गया | यही से साफ हुआ सत्यम के एड्स से पीड़ित होने का राज यह खबर मीडिया में आते ही जौनपुर व् आस पास के जनपदों में हडकम्प मच गया