इस अपराध को रोकेगा कौन!
https://www.shirazehind.com/2011/05/blog-post_07.html
अब अपराधियों की तरह किसान भी रातो रात लखपति बनने के लिए हिनिय्स क्राइम करने लगे है बस अपराधियों और किसानो में फर्क यह है की बदमाश गोली मारकर लोगो को लुटते है. किसान फसलो में आक्सीटोसिन इंजेक्सन का प्रयोग कर आम जनता के रगों में मीठा जहर फैला रहे है| आक्सीटोसिन इंजेक्सन लगाने से फल और सब्जियों कुछ घंटो में चार गुना बढ़ जाती है और सुन्दरता में भी निखार आ जाती है| हलाकि अभी कुछ ही किसान इस आपराध लिप्त है| अब सवाल यह उठता है की इस आपराध को रोकेगा कौन पुलिस के ऊपर कानून ब्यवस्था कायम रखना.बदमाशो को पकड़ना. नेताओं और अधेकारियो की सुरक्षा यातायात की जिमेदारी के साथ कई काम उसके कंधे पर है कृषि विभग फसलो की प्रजातियों के प्रचार प्रसार और गोस्ठियो में पूरा समय चला जाता है फ़ूड विभाग अपना ही काम नही करती....................