AAB KYA KHYE AAM NAGRIK
https://www.shirazehind.com/2011/05/blog-post.html
अभी हल ही में एक हिंदी न्यूज़ चैनल पर खबर आई कि किसान हरी सब्जियों और मौसमी फलो में आक्सीटोसिन इंजेक्सन लगाकर उसे जहरीला बना रहे है इन हरी सब्जियों और मौसमी फलो को खाने वाले ला इलाज विमरियो का शिकार हो रहे है किसान ऐसा इस लिए कर रहे है कि उन्हें कम समय में जादा मुनाफा कमाना है इस खबर को देखने के बाद एक बार फिर हर आदमी दहल गया है उसे समझ नही पा रहा है कि अब क्या खाए क्यों कि अभी तक खाद्य प्रदार्थो में मिलावट खोरी के चलते हरी सब्जियों और मौसमी फलो पर उन्हें पूरा भरोसा था लेकिन तस्वीर के साथ देखी गयी खबर से यह साफ हो गया कि जिस पर आम आदमी का भरोसा था वह भी जहरीला है ...............