खूनी साड़ ने किसान की ली जान, गांव में फैली दहशत

करंजाकला में आवारा पशुओं के आतंक से ग्रामीण भयभीत

आवारा पशु को गौशाला भेजने में प्रशासन नाकाम
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव में बुधवार को खेत की सिंचाई करने के लिए गये किसान स्पर्श ने प्राण घातक हमला कर दिया था। आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था। चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान गुरुवार को घायल किसान की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार छबीलेपुर गांव में खेत की सिंचाई करने के लिए 60 वर्षीय नरोत्तम प्रजापति गए थे। इसी दौरान खेत में चर रहे साड़ को उन्होंने भागने की कोशिश किया लेकिन साड़ ने उन्हें दौड़कर प्राणघातक हमला कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया था। वहां उपचार के दौरान नरोत्तम प्रजापति ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि छबीलेपुर गांव में साड़ का आतंक फैला हुआ है। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने बताया कि इसके पहले भी कई लोगों पर वह हमला कर चुका है। साड़ द्वारा लगातार हमले से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से खूनी साड़ को पकड़कर गौशाला भेजने की मांग किया है।

Related

जौनपुर 5685608890561352320

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item