सड़क मरम्मत में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

तमाम ग्रामीण कार्यस्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर जताया विरोध, काम हुआ बन्द

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरकी नहर राजवाहा मार्ग पर हो रहे सड़क मरम्मत में अनियमितता बरतने की खबर होते ही मंगलवार की सुबह ग्राम प्रधान मो सादिक के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण कार्य स्थल पहुंच प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते हुए काम को बंद कराया। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देख सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे सभी मजदुर काम को बंद कर ठेकेदार व जेई को कम बंद करने की सूचना दी।
ग्रामीणों ने बताया कि एक हफ्ते पूर्व में बोल्डर गिट्टी गिराकर बिना साफ सफाई किये ही सरकी राजबाहा नहर मार्ग पर पिच रोड़ कार्य करने लगे। गिट्टी जगह-जगह बिखरने के साथ ही जगह-जगह गड्ढे बन गए थे। लेपन के कार्य में अत्यंत घटिया सामग्री का प्रयोग होता देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मछलीशहर सांसद बी.पी. सरोज को दिया।
वही सांसद श्री सरोज ने बताया कि काम को रोकवा दीजिये हम विभागीय जाँच करवा रहे हैं। इस संबंध में ठेकेदार से टेलिफ़ोन वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि अगर सड़क गलत तरीके से बन गई है, उसको दोबारा मानक के अनुरूप गुणवत्तापरक कार्य कर बनवाया जायेगा। इस अवसर पर मुर्की प्रधान मोहम्मद सादिक, अभिनव सिंह, रशीद अहमद, अशफाक अहमद, अभिषेक सिंह सूरतपुर, सिराज अहमद, अब्दुल रहमान, मो. साहिद के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6793515063906148286

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item