थानाध्यक्ष पंवारा ने किया दुर्व्यवहार तो अधिवक्ताओं में भड़का आक्रोश

अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर तहसील में की नारेबाजी

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील अधिवक्ता राय साहब पटेल व सिविल कोर्ट अधिवक्ता सूर्यमणि यादव के साथ थानाध्यक्ष पंवारा द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुये जमकर हंगामा किया। विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि थानाथ्यक्ष पंवारा व थाने के उपनिरीक्षक व सिपाही आये दिन अवैध कब्जा कराते व संबंधित व्यक्तियों को अपमानित करते रहते हैं। इसी क्रम में बीते 14 नवंबर को थाने में शिकायत लेकर पहुंचे दोनों अधिवक्ताओं को भी अपमानित करते हुये धमकी देकर उनके विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करके चालान भी कर दिया। अधिवक्ताओं ने इस कृत्य की निंदा करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को ज्ञापन देकर थानाध्यक्ष पंवारा व संबंधित उपनिरीक्षक एवं सिपाही के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए निलंबन की मांग की।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, महामंत्री बनवारी राम मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, अशोक श्रीवास्तव, अनुराग सिंह, विपिन मौर्य, बृजेश यादव, सुरेश यादव, विवेक यादव, अनुराग श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ, अमित सिंह, विनय मौर्य, मनमोहन तिवारी, रतन गुप्ता, सुरेश यादव, रमेश यादव बाबा, राजेंद्र यादव, हरिशंकर यादव, अजय यादव, अजय सिंह, आलोक यादव, रमाशंकर पटेल, रामसिंह पटेल, पवन गुप्ता, शैलेश यादव, आशीष चौबे, दीपक शर्मा, आलोक विश्वकर्मा, बाल मुकुंद विश्वकर्मा, गुलशन मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, सुरेश मौर्य, अशोक मिश्रा, संजय यादव, जय प्रकाश रजक, रमेश यादव, देवेंद्र कुमार, वीरेंद्र यादव, अमर बहादुर यादव, अतुल श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, नन्हे लाल, विकास यादव, दुर्गेश सिंह, राजकुमार पटवा, प्रेम बिहारी यादव, आरपी सिंह, इंदू प्रकाश सिंह, भरत लाल यादव, वीरेंद्र मौर्य, अनुराग विश्वकर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव, रमेश चंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5491452146278631253

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item