उज्जवला लाभार्थियों को दिया गया प्रतीकात्मक चेक

 

जौनपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल गैस वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट, जौनपुर स्थित सभागार में किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में  राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव तथा  राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने मुख्यमन्त्री, उ0प्र0 द्वारा उक्त योजना के सम्बन्ध में दिये जा रहे सम्बोधन के सजीव प्रसारण को सुना गया। तत्पश्चात् शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप  अतिथिगणों द्वारा उपस्थित 150 उज्जवला लाभार्थियों को उक्त योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। 

तत्क्रम में आयोजन के दौरान मन्त्री  द्वारा चिन्हित 12 उज्जवला लाभार्थियों को उज्जवला सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि उक्त योजना के प्रथम चरण (माह-नवम्बर व दिसम्बर, 2023) में उन उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जायेगा, जिनके बैंक खाते से आधार लिंक/आधार प्रमाणीकरण होगा। इस प्रकार उक्त आयोजन का सफलतापूर्वक समापन हुआ। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष मछलीशहर राम विलास पाल,  अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्य , जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय

Related

जौनपुर 4415849952836555330

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item