पुरानी पेंशन विसंगति को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा गया ज्ञापन

जौनपुर। पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा जौनपुर इकाई ने जिला संयोजक प्रेम नारायण चौरसिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि भारत सरकार द्वारा जारी मेमोरेंडम 03-03-2023 के अनुसार नई पेंशन योजना के नोटिफिकेशन जारी होने के पूर्व जिन पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी हो चुका था लेकिन उनकी नियुक्ति किसी भी कारणवश नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हुई हो, उनको पुरानी पेंशन से आच्छादित करने का विकल्प दिया गया है। तत्क्रम में कई राज्य सरकारों (हरियाणा, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली) ने भी केंद्र सरकार के मेमोरेंडम की तरह ही अपने राज्य के कर्मियों को पुरानी पेंसन के विकल्प के लिये मेमोरेंडम जारी किया है, इसलिये मोर्चा उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि केंद्र सरकार के तर्ज पर वह भी उत्तर प्रदेश में भी नई पेंसन योजना के नोटिफिकेशन जारी होने के पूर्व विज्ञापित पदों के नियुक्त शिक्षकों/कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाय।

साथ ही अभी हाल में ही शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा 1 अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित और उसके बाद नियुक्त शिक्षकों की सूचना मांगी गई है,लेकिन उसमें विशिष्ट बी.टी.सी. 2004 (विज्ञापन 22 जनवरी 2004)के शिक्षकों को वंचित रखा गया है जो न्यायसंगत नहीं है। मोर्चा  मुख्यमंत्री से आग्रह करता है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश सरकार भी मेमोरेंडम जारी कर विशिष्ट बी.टी.सी. 2004 के सहित उक्त के दायरे में आने वाले समस्त शिक्षकों/कर्मचारियों को पुरानी पेंसन के विकल्प से आच्छादित करने की मांग करता है, क्योंकि यह एक स्थापित परम्परा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने शिक्षकों/कर्मचारियों को केंद्र सरकार की ही भांति वेतन/भत्ते की सुविधा देती है। इस अवसर पर सह संयोजक डॉ उषा सिंह, संतोष सिंह, शैलेश रघुवंशी, राजकुमार मिश्रा, विक्रम प्रकाश यादव, विष्णु तिवारी, संतोष बिन्द आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7621148402058178075

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item