अपने अमल का खुद जिम्मेदार होता है हर व्यक्ति:जहीन हैदर

जौनपुर। नगर के बलुआघाट स्थित हाजी मोहम्मद अली खां के इमामबाड़े में

शुक्रवार की देर रात मजलिसे बरसी मरहूम हाजी अनवार हुसैन संपंन हुई।
मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना जहीन हैदर दिलकश गाजीपुरी ने कहा कि हर
व्यक्ति अपने कार्यों का खुद जिम्मेदार है और दुनिया में कि ये गये अच्छे
बुरे कार्यों के हिसाब से ही उसे आखिरत में परिणाम भी मिलेगा। उन्होंने
कहा कि आज दुनिया में कुछ लोगों के द्वारा इस्लाम को बदनाम करने की साजिश
की जा रही है इससे प्रत्येक मुसलमान को सावधान रहने की जरूरत है। कहा कि
अहलेबैत की मुहब्बत ही एक ऐसा जरिया है जिससे हमें निजात मिल सकती है
इसलिए हमें अहलेबैत के बताये हुए रास्ते पर चलकर अमले खैर करने की कोशिश
करनी चाहिए। मां बाप पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य कोई भी
अमल कर ले लेकिन अगर उसके वालदैन उससे खुश नहीं है तो अल्लाह भी उसे माफ
नहीं करेगा इसलिए दुनिया में हमेशा वालदैन के प्रति सचेत रहना चाहिए और
उनके मरने के बाद भी राहे सवाब का जरिया औलादों को बनना चाहिए क्योंकि
बच्चों की आखिरी परीक्षा वालदैन के मरने के बाद ही होती है कि उन्होंने
उन्हें याद रखा अथवा भूल गये। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि मां
बाप के मरने के बाद उनके लिए अमले खैर करते हुए उन्हें याद रखना चाहिए।
इससे पूर्व सोजखानी के फराएज समर रजा व उनके हमनवा ने अंजाम दिया।
पेशखानी आले रज़ा व वहदत जौनपुरी ने किया। बाद मजलिस अंजुमन हुसैनिया के
नौहेखां नवाज हसन खां व अदीब ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर माहौल को गमगीन
कर दिया। आभार मोहम्मद हैदर हनी ने प्रकट किया।

Related

जौनपुर 6808635968353303700

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item