बाइक के लिए दूल्हे ने शादी से किया इंकार,दूल्हे सहित बारातियों को बनाया गया बन्धक

 

जफराबाद।क्षेत्र के नाथुपुर गांव में बुधवार की रात बारात आयी बारात में बाइक नही मिंलने की जानकारी होने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया।जिससे दोनो पक्षों में गाली गलौज तथा  मारपीट भी हुई।जिसके बाद दूल्हे सहित बारातियों को घरातियों ने बंधक बना लिया।

उक्त गांव निवासी बसन्तु सोनकर के पुत्री पूजा सोनकर की शादी चंदौली जनपद के ककरहटी निवासी मंगला प्रसाद सोनकर के पुत्र जितेंद्र सोनकर के साथ तय थी।जितेन्द्र साफ्टवेयर इंजीनियर है।बारात रात को लगभग नौ बजे आ गयी।द्वारचार के बाद जयमाल  का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।उसके बाद अचानक दूल्हे को किसी ने बताया कि शादी में पहले से तय दहेज की बाइक नही मिलेगी।उस बात की जानकारी तत्काल दूल्हे के पिता मंगलप्रसाद को भी हो गयी।उन्होंने लड़की के परिजनों से बाइक के बाबत पूछा तो उन लोगों ने कहा कि बाइक सुबह खिचड़ी के रस्म के समय मिलेगी।जब लड़के पक्ष के लोगों ने बाइक दिखाने को कहा तो वे नही दिखाए।इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं हुई।उसके बाद गाली गलौज और बवाल होने लगा।घरातियों ने बारातियों को वापस जाने से रोक दिया।उनकी वाहनों तथा उन्हें बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दिया।पुलिस मौके पर पहुंच कर दूल्हे तथा उसके पिता को थाने ले आयी।बाकी लोगों को वहां से जाने को कहा।सुबह थाने पर दोनो पक्षों के लोग जमा हुए।लड़की के भाई अरविंद सोनकर ने बताया कि हमने छह लाख रुपये नगद दहेज में दिया था।अब ये लोग हमसे बाइक भी मांगने लगे।हमने छह लाख के अलावा शादी की व्यवस्थाओं टेंट,खाना पीना,आदि में भी लाखों रुपए खर्च किये।अब ये लोग शादी नही कर रहे है।हमारे लिए यह काफी कष्टप्रद है।वैसे अभी थाने में दोनों पक्षों की पंचायत चल रही है।दोनो पक्ष के लोग एक दूसरे को अपनी बात से समझाने में लगे है।

थानाप्रभारी किशोर कुमार चौबे ने बताया कि समझौता नही हुआ तो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related

डाक्टर 7096760185344234429

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item